भरतपुर : पुलिस की गिरफ्त में आया कुख्यात बदमाश, भागने के लिए छत से कूद गया

By: Ankur Wed, 09 Dec 2020 5:44:24

भरतपुर : पुलिस की गिरफ्त में आया कुख्यात बदमाश, भागने के लिए छत से कूद गया

यूपी व जयपुर पुलिस के वांटेड अपराधी संदीप उर्फ निक्की चौहान के नाम कई आपराधिक वारदातें दर्ज थी जिसमें जयपुर के मुहाना कस्बे में 50 लाख व 20 लाख की फिरौती भी शामिल हैं। पिछले कई समय से पुलिस को इसकी तलाश थी जिसे सूचना मिलने पर भरतपुर में उद्योग नगर थाना पुलिस ने कारवाई करते हुए पकड़ा हैं।

शख्स के नाम अपहरण, लूट, हत्या की जघन्य वारदातों में उत्तरप्रदेश और जयपुर पुलिस के वांटेड कुख्यात बदमाश संदीप उर्फ निक्की चौहान (30) को भरतपुर में उद्योग नगर थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। यूपी में हरदुआ तहसील, जिला अलीगढ़ का रहने वाला संदीप फिलहाल दो दिन के पुलिस रिमांड पर चल रहा है। तीन दिन पहले पुलिस को सूचना मिली थी कुख्यात बदमाश संदीप उर्फ निक्की भरतपुर में उद्योगनगर इलाके में रघुवीर पटवारी के मकान में छिपकर फरारी काट रहा है।

तब भरतपुर शहर वृत्ताधिकारी सतीश कुमार वर्मा और थानाप्रभारी चंद्रप्रकाश चौधरी के निर्देशन में पुलिस टीम ने घेराबंदी की। पुलिस से बचने के लिए संदीप चौहान मकान की पहली मंजिल पर छत से कूदकर पीछे की तरफ खड़ी अपनी कार से बचकर भाग रहा था। लेकिन पुलिस ने संदीप को धरदबोचा। उसके कब्जे से यहां प्रतिबंधित 9 एमएम कैलिबर कंट्रीमेड पिस्टल और 9 जिंदा कारतूस बरामद कर लिया। छत से कूदकर भागते वक्त संदीप के शरीर में चोटें आई। वहीं, एक कांस्टेबल गिरधारीलाल का पैर भी जख्मी हो गया।

एसपी डॉ. अमनदीप सिंह कपूर ने बताया कि गिरफ्तार संदीप चौहान के खिलाफ 24 से ज्यादा मुकदमे दर्ज है। पूछताछ में सामने आया कि संदीप चौहान ने अपने गैंग के साथी दीपू धनखड़ व लक्की हाथरस सहित अन्य बदमाशों के साथ मिलकर 22 नवंबर 2020 को नरोरा, बुलंदशहर में हिमांशु ज्वैलर्स के मालिक रोहताश वर्मा की गोली मारकर हत्या कर दी थी। बुलंदशहर पुलिस ने भी संदीप से पूछताछ की है।

वहीं, जयपुर में इस गिरोह ने सितंबर 2020 में मुहाना में अरविंद उर्फ लाला जाट के साथ पुरानी रंजिश में अपहरण कर मारपीट की और 20 लाख रुपए की फिरौती मांगी थी। फिरौती नहीं देने पर गोली मारकर घायल कर दिया था। इसी तरह, मुहाना में ही विजय कुमार गुप्ता नाम के व्यवसायी का अपहरण कर 50 लाख रुपए की फिरौती मांगी थी। इस संबंध में कमिश्नरेट पुलिस ने भी भरतपुर में संदीप से पूछताछ की है।

एसपी कपूर के मुताबिक वर्ष 2012 में पुराना रिको एरिया में संदीप और उसकी गैंग ने एसबीआई बैंक में डकैती डाली थी। जिसमें वह 8 साल तक सेवर जेल, भरतपुर में बंद रहा। वह 2019 में ही जेल से बाहर आया था। बदमाश संदीप का संपर्क कुख्यात बदमाश विनोद पथैना व अन्य गिरोह से भी है। इस गिरोह ने जयपुर, बुलंद शहर और अलीगढ़ में लूट व फायरिंग कर दहशत फैलाने व फिरौती मांगने की कई वारदातों को अंजाम दिया है।

ये भी पढ़े :

# जयपुर : पत्नी की गला दबाकर हत्या करने वाला पति हुआ गिरफ्तार, लाश को बेड में छिपा हुआ था फरार

# मोदी कैबिनेट ने लिए कई बड़े फैसले, PM Wi-Fi को मिली मंजूरी

# राजस्थान : गांवों में भाजपा राज, अब तक पंचायत समितियों की 1990 और जिला परिषद की 353 सीटें जीतीं

# चिड़ियाघर में चार शेर हुए कोरोना संक्रमित, स्टाफ के दो सदस्य भी संक्रमण का शिकार

# जयपुर : कारगर नहीं फिर भी लगाए जा रहे हर तीसरे संक्रमित को रेमडेसिविर इंजेक्शन!

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com